Breaking News

उ0प्र0नगरीय चुनाव का इंतिज़ार खत्म

लखनऊ । काफी लम्बी चली कार्यवाहियों के बाद आखिरकार उ0प्र0 नगरीय चुनाव की घोषणा हो ही गयी । निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे । उ0प्र0निकाय चुनाव में बहुत बड़ी तादाद में वोटर हिस्सा लेते हैं । इस बार कुल वोटर्स लगभग 4.32 करोड़ हैं जिसमें लगभग 4.5 लाख वोटर पहली बार वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। उ0प्र0 में कुल 760 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें 17 महापालिका, 199 नगर महापालिका व 544 नगर पंचायते हैं । यूपी में दो चरणों में वोट डाले जायेंगे पहला चरण 4 मई व दूसरा चरण 11 मई को होगा । चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे । चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है । मेयर और पार्षद के चुनाव ईवीएम और नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे । यूपी नगर निकाय के 14684 पदों पर कुल चुनाव होगा। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए गये हैं । नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे । इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष 7178 सदस्यों का चुनाव भी बैलेट पेपर से होगा। पहले चरण में 4 मई को यूपी के सहारनपुर,मुरादाबाद,आगरा,प्रयागराज,लखनऊ,झांसी,देवीपाटन,गोरखपुर और वाराणसी में होगा। व दूसरे चरण में मेरठ,बरेली,अलीगढ़, कानपुर,चित्रकूट,अयोध्या,बस्ती,आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में 11 मई को वोट डाले जायेंगे । दोनो चारणों के चुनाव के उपरान्त 13 मई को मतगणना होगी ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published.