जम्मू। जम्मू-कशमीर के किश्तवाड़ से ये जानकारी आ रही है कि बादल फटने से बडी तबाही की आशंका पैदा हो रही है । कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर आ रही है । जो अभी ज्यादा भी हो सकती है ।
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने एक्स पर पोस्ट किया है कि उन्होंने किश्तवाड़ क्षेत्र में घटी इस घटना के बारे में गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी है।
सीएम अब्दुल्लाह ने लिखा, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है। बचाव अभियान के लिए सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है। एनडीआरएफ़ की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से एक्स पर लिखा गया, किश्तवाड़ के चाशोटी में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
सिविल डिफ़ेंस, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज़ करने और प्रभावितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने एक्स पर जानकारी दी कि ‘बादल फटने से काफ़ी नुक़सान की आशंका है। प्रशासन अलर्ट पर है और तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने लिखा, “नुक़सान का आकलन और ज़रूरी राहत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है। हर संभव मदद दी जाएगी।