वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया है । ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अगर ईरान समझौते के लिए तैयार नहीं होता है, तो उसके खिलाफ ऐसी बमबारी की जाएगी जैसी उसने पहले कभी नहीं देखी होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर वह न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एनबीसी न्यूज के अनुसार ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर ईरान सौदा नहीं करता है, तो बमबारी की जाएगी। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान के सर्वाेच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, कहा है कि ईरान धमकाने वाली सरकारों के साथ बातचीत नहीं करेगा।
