तेहरान । ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश की राजधानी तेहरान में दो जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान की सर्वाेच्च अदालत के बाहर दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मीडिया ने बताया है कि इस हमले में एक और न्यायाधीश के साथ एक बॉडीगार्ड घायल भी हुए हैं। ईरान के प्रासिक्यूटर जनरल मोहम्मद आजाद ने तेज़ी से जांच करने के आदेश दिये है । उन्होंने आगे कहा कि जांच की जाए कि इस आंतकवादी कृत्य के पीछे कौन है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि अज्ञात हमलावार ने गोलीबारी के तुरंद बाद खुद को भी गोली मार ली। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला किस मक़सद से किया गया था।