Breaking News
Iran prosecutor Genral

ईरान में दो जजों की गोली मारकर हत्या

तेहरान । ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश की राजधानी तेहरान में दो जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान की सर्वाेच्च अदालत के बाहर दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मीडिया ने बताया है कि इस हमले में एक और न्यायाधीश के साथ एक बॉडीगार्ड घायल भी हुए हैं। ईरान के प्रासिक्यूटर जनरल मोहम्मद आजाद ने तेज़ी से जांच करने के आदेश दिये है । उन्होंने आगे कहा कि जांच की जाए कि इस आंतकवादी कृत्य के पीछे कौन है।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि अज्ञात हमलावार ने गोलीबारी के तुरंद बाद खुद को भी गोली मार ली। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला किस मक़सद से किया गया था।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वित्त मंत्री व सांसद ने बांटे नियुक्ति पत्र

शाहजहांपुर। मो0आफाक। विकास भवन सभागार में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आयुष चिकित्सकों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.