लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आज आयोजित खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में 6238.46 लाख रुपये के सात प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने हेतु सहमति प्रदान की गई। जनपद बागपत, सहारनपुर, आगरा, कुशीनगर तथा प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास प्रस्ताव भेजे जायेंगे।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खेलो इण्डिया योजनान्र्तगत प्रदेश के ग्रामीण अंचलांे में मिनी स्टेडियम एवं मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के पांच जनपदों में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने पर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद बागपत के विकास खण्ड छपरौली में 264.68 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हॉल, सहानपुर के विकास खण्ड नकुड़ में 1421.93 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम तथा विकास खण्ड पुवांरका में 564.01 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इसी प्रकार जनपद आगरा के विकास खण्ड एत्मादपुर में 2018.24 लाख रुपये लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, कुशीनगर के विकास खण्ड मोतीचक में 928.81 लाख रुपये से ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण, प्रतापगढ़ के कुण्डा में 534.36 लाख रुपये तथा विकास खण्ड मानधाता में 536.44 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराये जाने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। इनके अलावा अन्य शेष जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यथाशीघ्र ग्रामीण स्टेडियम के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराये जायें। बैठक में कुमार प्रशांत, महानिदेशक युवा कल्याण सुहास एल0वाई0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
छात्र स्वस्थ और शिक्षित भारत के सपनों को साकार करें। डॉ कुद्दूस हाश्मी
लखनऊ । राजकीय तकमीलुतिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में 2024सत्र के यू जी और पी …