लखनऊ । भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि गृह मंत्रालय लोगों को अलर्ट कर रही है, ताकि लोग लड़ाकू विमानों के अभ्यास के दौरान घबराए नहीं। राजभर ने कहा, देश की सुरक्षा के मद्देनज़र पहलगाम घटना के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकवादियों का सफ़ाया किया जाए।
वो बोले, जब हमारे लड़ाकू विमान रिहर्सल करें, तो उसकी आवाज़ से लोग घबराएं नहीं और उससे कैसे संतुलन बनाएं, इसकी जानकारी देने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से सबको अलर्ट किया जा रहा है।
