Saturday , April 12 2025
Breaking News

“108 एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम में यूपी देश में टॉप पर “

लखनऊ । सभी हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इमरजेंसी में मरीज को सही समय में हेल्थ केयर की सुविधा मिल जाती है तो ऐसे लाखों मरीजों की जान को बचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी एंबुलेंस सेवा 108 (इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज) के रिस्पांस टाइम को रिकॉर्ड स्तर पर सुधारा है। वर्ष 2016-17 में जहां प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 का रिस्पांस टाइम 16:52 मिनट था। वहीं वर्तमान में बड़े सुधार के साथ अब यह मात्र 7:30 मिनट रह गया है। इस रिस्पांस टाइम के मामले में उत्तर प्रदेश पिछले कई वर्षों से देश भर में टॉप पर है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही लचर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बड़े कदम उठाने शुरू किये। इसी के तहत एंबुलेंस सेवा 108 के रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए विभिन्न पहलुओं को काम शुरू किया गया ताकि गंभीर मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाया जा सके और उसकी जान बचायी जा सके। उनके द्वारा किये गये प्रयासों का ही असर है कि वर्तमान में एंबुलेंस सेवा 108 का रिस्पांस टाइम मात्र 7:30 मिनट है जबकि वर्ष 2016-17 में रिस्पांस टाइम 16:52 मिनट था। ऐसा नहीं है कि यह रिस्पांस टाइम एकाएक कम हो गया बल्कि सीएम योगी के विगत सात वर्षों में लगातार किये गये प्रयासों इसे क्रियान्वित किया गया। सीएम योगी ने इसके लिए 2019 में खटारा हो चुकी 662 एंबुलेंस को हटाकर नई स्वास्थ्य तकनीक से लैस नई एंबुलेंस की खरीद की। इसके अलावा सेवा को बेहतर करने के लिए 712 अतिरिक्त एंबुलेंस को जोड़ा गया। वर्तमान में प्रदेश में कुल 2200 एंबुलेंस संचालित हैं। इसके जरिये प्रदेश में औसतन रोजाना 16,703 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जा रही है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.