नई दिल्ली । रविवार का दिन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के लिए बहुत भारी गुजरा । एक तरफ जहाॅं पूरी मीडिया नई संसद की एक एक मिनट की खबरें प्रसारित कर रहा था वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के हटाने के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही थी । बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को पुलिस ने हटा दिया। पहलवानों के समर्थन में रविवार को संसद की नई इमारत के सामने महिलाओं की महापंचायत का एलान किया गया था। पुलिस की कार्रवाई का धरना दे रहे पहलवानों और उनके सहयोगियों ने विरोध किया। पहलवानों और उनके सहयोगियों की ओर से जो वीडियो और तस्वीर जारी किए गए हैं, उनमें पुलिस के जवान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का टेंट और दूसरा सामान भी हटा दिया। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली के अलग अलग थानों में रखा गया।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अभी ये आंदोलन खत्म नहीं हुआ है।.एक ट्वीट में साक्षी मलिक ने कहा, पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा। दूसरी तरफ पहलवानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे किसान संगठनों ने भी लड़ाई तेज करने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश से दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। गाजीपुर पर किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। राकेश टिकैत ने कहा, आज का प्रदर्शन खत्म, अब कुछ दिनों में मीटिंग करके आगे का फैसला लिया जाएगा. चूंकि अब पहलवानों को पुलिस छोड़ रही है इसलिए यहां आए हुए लोगों का धन्यवाद सभी वापस लौट जाएं। किसान फैजाबाद, अमरोहा में मीटिंग करेंगे और वहीं खाप पंचायत और खेल कमेटियां जो भी फैसला लेंगी वहीं मानेंगे।