कोलकता । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना ज़िले के पाथर प्रतिमा इलाक़े में एक पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों के भंडार में विस्फोट और अग्निकांड हुआ था। इस घटना में मंगलवार दोपहर एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की तादाद बढ़ कर आठ हो गई है, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं और ये सभी एक ही परिवार के हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय उस परिवार के ग्यारह में से तीन लोग घर के बाहर थे। इन तीनों के अलावा बाकी सभी लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने पटाखे का कारोबार करने वाले उस परिवार के दोनों भाइयों चंद्रकांत बनिक और तुषार बनिक के खिलाफ़ ग़ैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के पास पटाखे के कारोबार का लाइसेंस था। घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे थे. किसी वजह से उसमें विस्फोट हो गया. इससे बनिक परिवार के सात सदस्यों की मौक़े पर ही मौत हो गई मरने वालों में चंद्रकांत और तुषार के पिता अरविंद बनिक (65 साल), दादी प्रभावती बनिक (80 साल), चंद्रकांत की पत्नी सांत्वना बनिक (28), पुत्र अर्णव बनिक (9), पुत्री अस्मिता बनिक (8 महीने) और तुषार की पुत्री अनुष्का बनिक (6) और पुत्र अंकित बनिक (6 महीने) शामिल हैं।
दोनों भाई और उनकी मां उस समय घर से बाहर थीं। तुषार की पत्नी रूपा ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, वहां लंबे समय से अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। उनका कहना था कि प्रशासन ने अगर पहले इस मामले में हस्तक्षेप किया होता, तो इस हादसे से बचा जा सकता था।

Blast