Breaking News

क्या दिल्ली हज कमेटी का दफ्तर खाली होगा

नई दिल्ली । दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहान ने शनिवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना से मिलकर समिति को दफ्तर की जगह खाली करने के लिए दी गई नोटिस के मामले में दखल देने की अपील की। दरअसल, दिल्ली हज कमेटी का दफ्तर दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) की एक इमारत में है. हज कमेटी इसके लिए किराया देती ळें
दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में कौसर जहान ने पार्टी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया । कौसर जहान ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हज कमेटी को परेशान करने का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं के आरोप पर डीयूएसआईबी या फिर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई जवाब अभी तक नहीं आया है। कौसर जहान ने बताया कि डीयूएसआईबी ने हज कमेटी को नोटिस जारी कर तुर्कमान गेट के पास हज मंजिल की इमारत से दफ्तर खाली करने को कहा है साथ ही लाइसेंस फी और ब्याज के मद में एक लाख रुपये की मांग भी की गई है. शाजिया इल्मी ने कहा कि दिल्ली सरकार की एक एजेंसी द्वारा ये नोटिस भेजा जाना शर्मनाक है क्योंकि हज कमेटी मुसलमानों की तीर्थयात्रा का देखरेख करती हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि डीयूएसआईबी का नोटिस बदले की राजनीति है क्योंकि कौसर जहान हज कमेटी की निर्वाचित प्रतिनिधि हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मनमाने बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्लीं । बुलडोज़र एक्शन से हज़ारों लोगों को देश में बेघर कर दिया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.