पटना । बिहार बोर्ड की 10वी का रिजल्ट जबसे आया है तबसे 10वीं के टाॅॅपर रुमान के घर पर उनके दोस्तो , रिश्तेदारों व मीडिया वालों का तांता लगा हुआ है । मोहल्ले वाले, रिश्तेदार, कई कई घंटे का सफर करके रुमान को बधाई देने लगातार आ रहे हैं । मोहम्मद रूमान अशरफ बिहार बोर्ड की दसवीं 2023 की परीक्षाओं के स्टेट टॉपर हैं। परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुई थीं. 489 अंक लाकर अशरफ राज्य में टॉप किया ।
रूमान बिहार के सबसे छोटे जिले शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र हैं। रूमान मूल रूप से शेखपुरा के चकन्दरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता नजीबुर रहमान, शेखपुरा के ही एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रभारी टीचर है। जबकि मां शबनम परवीन हाउस मेकर और बहन महविश रहमान सातवीं की छात्रा हैं.रूमान नेशनल डिफेंस अकादमी में जाना चाहते हैं । वो कहते हैं, ‘‘मैं आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं. मेरे टॉप करने से पूरे समाज को ये पॉजिटिव संदेश जाएगा कि मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं है। और अगर आप मेहनत करते हैं तो आप कहां से आते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …
Canadian news is your source for the latest news, video, opinions and analysis from Canada and around the world.
https://www.canadiannewstoday.com/