Thursday , January 9 2025
Breaking News

“माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई समस्या से दुनियाभर में कामकाज प्रभावित”

नई दिल्ली । जैसे जैसे दुनिया टेक्नोलाॅजी पर निर्भर होती जा रही है उसकी वजह से जब कभी भी कोई टेक्निकल समस्या उत्पन्न होती है तो ऐसा महसूस होता है कि इंसान का जीवन रुक सा गया है। यही देखने को मिला जब माइक्रोसॉफ्ट को सर्वर अचानक डाउन हो गया । जिससे दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलिकम्यूनिकेशन का कामकाज अचानक ठप हो गया। कई टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों के प्रसारण भी थम गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से यह समस्या सामने आई है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है। आईटी सिस्टम ठप होने से सिडनी एयरपोर्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों का ऑपेरशन रुक गया है।
भारत में राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक वह अपने सभी साझेदारों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके। इंडिगो एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार का समय लंबा हो गया है।
अमेरिका के यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों को रोक दिया है. इनके जो भी फ्लाइट उड़ान में हैं, उन्हें छोड़कर कोई भी विमान फिलहाल उड़ान नहीं भरेगा। ब्रिटेन में ट्रेन कंपनियों का ऑपरेशन रुकने की आशंका पैदा हो गई है। एक बड़ी ट्रेन कंपनी ने कहा कि बड़े स्तर पर आईटी की दिक्कतें आ रही हैं इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है।
आईटी सिस्टम ठप होने की वजह से बर्लिन एयरपोर्ट में चेक-इन में दिक्कत हो रही है. स्पेन में सभी हवाई अड्डों पर आईटी की दिक्कतें शुरू होने की खबर है। ब्रिटेन में स्काई न्यूज चैनल ऑफ एयर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में टेलिकम्यूनिकेशन ग्रुप टेलस्ट्रा की सेवाओं में बाधा आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विमानों कीे उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी हवाई सेवाएं रोक दी हैं। लंदन के भी स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी परेशानी देखने को मिल रही है। अमेरिका के अलास्का में आपातकालीन फोन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। अलास्का की पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि पूरे राज्य में इस फोन सेवा से जुड़े कॉल सेंटर में काम बंद हो गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजभवन में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन से परम्परागत खेलों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.