Breaking News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास को लेकर गंभीर नहीं – संजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेष के कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने विकास के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेष सरकार को घेरा । संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मदों और विभागों में दिए गए पैसे तक खर्च नहीं कर पा रही है प्रदेश की योगी सरकार। पंचायतों के विकास कार्य पर खर्च की जाने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए दिए गए 700 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 6 वर्षों में खर्च नहीं कर पाई है, जिसको लेकर केंद्र सरकार नाराज है। इससे पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा भी निर्धारित रकम खर्च ना हो पाने की वजह से केंद्र सरकार द्वारा वापस ले ली गई। ऐसा ही कई अन्य विभागों के साथ हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में तालमेल का अभाव है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार से उत्तर प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? मोदी सरकार की तरह योगी सरकार भी जनता और प्रदेश के विकास के बजाय निजी एजेंडा चला रही है। महंगाई, बेरोजगारी, किसान आय, सरकारी कर्मचारी की पुरानी पेंशन वापसी, प्रमुख मुद्दे हैं मगर मीडिया के माध्यम से डबल इंजन की सरकार निजी एजेंडा चलाकर जनता को भ्रमित कर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी रहती है। विकास के मामले में डबल इंजन में तालमेल का अभाव है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.