लखनऊ। उत्तर प्रदेष के कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने विकास के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेष सरकार को घेरा । संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मदों और विभागों में दिए गए पैसे तक खर्च नहीं कर पा रही है प्रदेश की योगी सरकार। पंचायतों के विकास कार्य पर खर्च की जाने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए दिए गए 700 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 6 वर्षों में खर्च नहीं कर पाई है, जिसको लेकर केंद्र सरकार नाराज है। इससे पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा भी निर्धारित रकम खर्च ना हो पाने की वजह से केंद्र सरकार द्वारा वापस ले ली गई। ऐसा ही कई अन्य विभागों के साथ हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में तालमेल का अभाव है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार से उत्तर प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? मोदी सरकार की तरह योगी सरकार भी जनता और प्रदेश के विकास के बजाय निजी एजेंडा चला रही है। महंगाई, बेरोजगारी, किसान आय, सरकारी कर्मचारी की पुरानी पेंशन वापसी, प्रमुख मुद्दे हैं मगर मीडिया के माध्यम से डबल इंजन की सरकार निजी एजेंडा चलाकर जनता को भ्रमित कर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी रहती है। विकास के मामले में डबल इंजन में तालमेल का अभाव है।
Check Also
योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव
लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …