मऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की गई 108 और 102 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवा दे रही है और इसी क्रम में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई थी एक का पैर फ्रैक्चर हो गया था । घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहॉं डाक्टर ने मरीज की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा 108 पर कॉल कर करने पर एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची जिसमें तैनात इएमटी प्रदीप कुमार ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया । घायल का रास्ते में जाते समय खून अधिक बहने लगा इस दौरान मरीज को इआरसीपी लेकर ड्रेसिंग किया और दर्द का इंजेक्शन लगाया गया व घायल मऊ सदर में भर्ती की किया गया और वहां उनकी इलाज चल रहा है।
