संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
प्रशासन के मुताबिक़ उसने जिले में बेहतर क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र ये कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने इस बीच संभल आ रहे समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय दल में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और संभल जिला से पूरी तरह तटस्थ रहकर शांति बहाल करने का निर्देश दिया था। संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सिविल कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी बार सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस ने चार मौतों की ही पुष्टि की है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …