Breaking News

“108 एंबुलेंस ने मरीज़ को अस्पताल पहुंचाया”

गाजीपुर । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की गई 108 और 102 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। और इसी क्रम में एक मरीज को सांस लेने में परेशानी होने के कारण समस्या अत्यधिक आने लगी तो उसके घर वालों ने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई और एंबुलेंस आने के बाद मरीज़ की कंडीशन को देखते हुए उसको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर से जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर किया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा मरीज़ का इलाज शुरू किया गया।
108/102 एंबुलेंस के ट्रेनर मनोज कुमार ने बताया 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया । जिसकी जानकारी पर बताएं के लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रदीप कुमार और पायलट प्रेम नाथ और तत्काल मरीज को रेस्क्यू करते हुए जिला अस्पताल सोनभद्र पहुंचाया। इस दौरान रास्ते में मनोज और लखनऊ के डा0 माथुर सर के मार्गदर्शन से ईआरसीपी से सलाह लेकर मरीज को 5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देते हुए और इलाज करते हुए जिला अस्पताल गाज़ीपुर में भर्ती कराया गया। ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्राथमिक उपचार देकर 108 ने मरीज को पहुंचाया अस्पताल

गाजीपुर । गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.