लखनऊ । इस साल 12 रबी उल अव्वल की तारीख़ 05 सितम्बर 2025 को होने की उम्मीद है। इस मुबारक दिन आप सल्ल0 की विलादत के पन्द्रह सौ साल मुकम्मल हो रहे हैं। इस अजीम अवसर को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए देश भर में #ProphetForAll मुहिम चलाई जायेगी। जिससे मुसलमानों के साथ साथ दूसरे भाईयों तक आप सल्ल0 की इंसानियत नवाजी, प्यार व मोहब्बत, राष्ट्रीय एकता और आपसी धार्मिक रवादारी के पैगाम को पहंुचाने की हर मुमकिन कोशिश की जायेगी ताकि आप सल्ल0 की सीरत, तालीम और इस्लामी शरीअत से सम्बन्धित आम लोगों के जहनों में जो गलत विचार धारायें हैं उनको दूर किया जा सके। यह मुहिम एसोसिऐशन आफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) चला रही है।
इन विचारों को शाही इमाम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने उक्त मुहिम के सिलसिले में प्रेस कान्फ्रिेंस में प्रकट किये।
प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए ए0एम0पी0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने कहा कि रसूल पाक सल्ल0 की विलादत के पन्द्रह सौ साल मुकम्मल होने के अवसर पर एक अजीमुश्शान मुहिम 24 अगस्त से 05 सितम्बर 2025 के बीच पूरे देश में जोर व शोर से चलायी जायेगी।
उन्होने मुहिम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 16 से 24 अगस्त सीरत लेक्चरज के अर्न्तगत स्कूलों और कालेजों में सीरतुन्नबी सल्ल0 पर खिताब का एहतिमाम किया जायेगा। 24 अगस्त को ‘‘मस्जिद परिचय प्रोग्राम के तहत गैर मुस्लिम भाईयों के लिए मस्जिद का परिचय, उनसे मुलाकात व बात चीत। 24 अगस्त से 03 सितम्बर धार्मिक मुलाकातें। विभिन्न धर्मों के रहनुमा, समाजी कार्यकर्ता, अध्यापकों, विद्यार्थियों सरकारी अधिकारियों और राजनैतिक व्यक्तियों से मुलाकातें।
30 अगस्त स्कूल व कालेज प्रोग्राम के अनुसार छात्रों के माध्यम से नबी पाक सल्ल0 के पैग़ाम पर आधारित रैलियॉ, नारे, वॉल डिसप्ले, विषयों, पोस्टर मुकाबले, नातिया मुशायरे, गैर मुस्लिम शायरों कों विशेषतौर पर शामिल करना।
31 अगस्त नेश्नल ब्लड डोनेशन। पूरे देश में 1500 कैम्पों का आयोजन।
02 सितम्बर इंटरनेश्नल पेपर राइटिंग मुकाबले का परिणाम। रसूले पाक पर मक़ाले।
3, 4 सितम्बर सोशल मीडिया कैम्पेन, ट्वीटर ट्रेंड, इंस्टाग्राम पोस्टर्स, शार्ट विडियोज, वाइरल कैम्पेन।
इस अवसर पर उक्त मुहिम का पोस्टर भी रिलीज किया गया। इस अवसर पर डा0 अब्दुल अहद सि़द्धीकी,आमिर इदरीसी (राष्ट्रीय संयोजक-एएमपी) मौलाना मो0 सुफयान, मौ0 शुएैब नदवी, मुजतबा खान और चॉद कुरैशी मौजूद थे।
