वाशिंगटन । जबसे ट्रंप ने दूसरी बार सरकार बनाई है तबसे वह लगातार कुछ न कुछ नये बयान देते रहते हैं । जिससे पूरे विश्व पर असर पड़ता है । अब एकबार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ ट्रेड डील अभी पूरी नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिका पर ज़्यादा टैरिफ़ लगाया हैै अब जबकि वह सत्ता में हैं, तो कोई देश ऐसा नहीं कर सकता।
अपने एयरफ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर जो संकेत दिए हैं, उनसे लगता है कि टैरिफ़ कम कराने की भारत की कोशिश अब तक सफल नहीं हुई है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि जो देश अमेरिका के साथ अलग-अलग व्यापार समझौते नहीं करेंगे, उन्हें 15 से 20 फ़ीसदी टैरिफ़ का सामना करना होगा यह टैरिफ़ अप्रैल में अमेरिका की ओर से अपने सभी ट्रेड पार्टनरों पर लगाए गए 10 फ़ीसदी टैरिफ़ से अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुछ निर्यातों पर 20 से 25 फ़ीसदी तक का अस्थायी टैरिफ़ लग सकता है । क्योंकि भारत ने 1 अगस्त की अमेरिकी डेडलाइन से पहले दी जाने वाली रियायतों को रोक रखा है।
