सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता
अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज
राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के अवसर पर आयोजित समापन समारोह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के मध्य शानदार मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । और हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े प्रश्नों का बेहतरीन उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सैय्यद तनवीर नबी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की पहचान है। हिंदी हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और हमारी संस्कृति व परंपरा को सहेजती है। छात्रों को चाहिए कि वे हिंदी भाषा का सम्मान करें और इसे अपनी अभिव्यक्ति का साधन बनाकर आगे बढ़ें।”
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ज़ुल्फ़िकार ने संचालन करते हुए छात्रों को संबोधन में कहा कि “हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि यह भावनाओं को जोड़ने वाली डोर है। छात्र हिंदी में रुचि लेकर न केवल साहित्य और संस्कृति को समझ सकते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका लाभ उठा सकते हैं। आज वैश्विक स्तर पर हिंदी का महत्व बढ़ रहा है, ऐसे में युवाओं की ज़िम्मेदारी है कि वे इसे सीखें और आगे बढ़ाएँ।”
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सैय्यदना ताहिर सैफुद्दीन स्कूल की टीम ने हासिल किया। द्वितीय स्थान राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल की टीम को मिला, जबकि तृतीय स्थान ए.बी.के. गर्ल्स स्कूल की टीम के हिस्से में आया।
निर्णायक मंडल में मोहम्मद नईम और शीबा खान शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्षता और सूझ-बूझ के साथ परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य सैय्यद तनवीर नबी और उप-प्रधानाचार्य डॉ. शाहिद जलील ने विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नाहीद अकबरी ने प्रस्तुत किया, वहीं स्कूल की कल्चरल कोऑर्डिनेटर शाजिया क़मर ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। हिंदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए प्रेरणादायक रही और विद्यालय परिसर में भाषा के प्रति उत्साह और उत्सव का वातावरण दिखाई दिया।