Breaking News

गांधी की शारीरिक हत्या के बाद अब वैचारिक हत्या की कोशिश-रुपरेखा वर्मा

लखनऊ । गांधी की प्रसंगिकता हमेशा से बनी है और बनी रहेगी लेकिन कुछ वर्षो से गांधी की शारीरिक हत्या के बाद अब उनकी वैचारिक हत्या की कोशिश की जा रही है । यह बातें साझी विरासत की प्रेस कांफ्रेस में कही गई ।
पूर्व कुलपति रुप रेखा वर्मा व पूर्व आइएएस हरीश चन्द्र ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में संयुक्त रुप से इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार सबसे ज्यादा खतरा लोकतंत्र और संविधान पर इस वक्त मंडरा रहा है । देश को आजाद कराने वालों ने जो सपना देखा था आज वह खतरे में है ।
हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था ने जो निरंकुशता को रोकने के लिए जो व्यवस्था की थी वह मौजूदा समय में छिन्न -भिन्न की जा रही है ।
कांफ्रेस में आगे कहा गया कि यदि हम सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों,स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के सपनों के भारत को अक्षुण नहीं रख सके ते इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।
‘‘एक क़दम गांधी के साथा‘‘ पदयात्रा की जानकारी देते हुए बताया गया कि 2 अक्तूूबर को वाराणसी के राजघाट से यात्रा की शुरुआत की गई थी । यह यात्रा 1000 कि0मी लम्बी होगी जिसमें 110 पड़ाव डाले जाऐंगे एवं 56 दिनों तक चलेगी । यह यात्र 18 जिलों एवं 3 राज्यों के सैकड़ों स्कूल , कालेजों,गॉवों,कस्बों,बाज़ारों एवं शहरों से होकर गुज़रेगी।
यह यात्रा 18 अक्तूबर हो सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज से प्रवेश करेगी । इसके साथ ही लखनऊ जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी । 22 अक्तूबर को यह यात्रा आगे की ओर रवाना हो जायेगी ।
यह यात्रा 26 नवंबर को सुबह 7 बजे गांधी समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना के बाद जंतर-मंतर पर सभा के साथ कार्यक्रम के साथ यात्रा का समापन होगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सरदार पटेल जी की 150वी जयन्ती के अवसर पर सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। संस्था अर्चना फाउण्डेशन लखनऊ के तत्वाधान मे एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *