नई दिल्ली । दिल्ली के राम लीला मैदान में रविवार को हुई कांग्रेस की रैली के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फ़िर बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा, उनके (बीजेपी के) पास सत्ता है, वे वोट चोरी करते हैं…चुनाव के समय वे 10 हज़ार रुपये देते हैं। राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का नाम लेकर आरोप लगाया, चुनाव आयोग बीजेपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने चुनाव आयुक्त के लिए क़ानून बदला, नया क़ानून लेकर आए और कहा कि चुनाव आयुक्त कुछ भी करे, उन पर एक्शन नहीं लिया जा सकता, उन पर कार्रवाई नहीं हो सकती…हम इस क़ानून को बदलेंगे।
Current Media 