मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी विद्यालय विवेक-प्रताप जूनियर हाई स्कूल एवं आर०एस० हायर सेकेंडरी स्कूल मुंशी खेड़ा रहीमाबाद लखनऊ में तृतीय दिवस में थाना प्रभारी रहीमाबाद मुख्य अतिथि के रूप में दल बल के साथ बालक-बालिकाओं के बीच में उपस्थित हुए।

विद्यालय के प्रबंधक एवं संरक्षक ने उनका फूल माला, खेल बैच पहनाकर जोर शोर से स्वागत किया। उपस्थित प्रबंधक एवं संरक्षक तथा अध्यापक अध्यापिकाओं नें वार्षिक खेल महोत्सव कार्यक्रम ‘‘विजई भव‘‘ प्रतिभागी नन्हे मुन्ने प्राथमिक स्तर के बच्चों की क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने थाना प्रभारी अरुण कुमार त्रिगुनायक को धन्यवाद दिया तृतीय दिवस के खेल में सीनियर बालिकाओं की टीम आर एस क्रिस्टल व आर एस प्लैटिनम पेसर्स के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जीती टीम की कप्तान कनक यादव ने 32 रन बनाए और 8 ओवर मे 78 रन आर एस प्लेटिनम पेसर्स ने जीत हासिल की विपक्षी टीम आर एस क्रिस्टल कैचर्स की कप्तान श्रेया मौर्य ने मात्र 8 ओवर में 76 रन हीं बना पायी क्रिकेट जूनियर बॉयज की टीम के कप्तान शाहबाज ने जीत हासिल करी। प्राइमरी टीम से आर एस डेयरडेविल्स व सर सुपर किंग के बीच रोचक मुकाबला रहा कप्तान अंशुमन यादव की टीम पर सुपर किंग के कप्तान अभिजीत ने जीत दर्ज की विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण कुमार त्रिगुनायक ने सभी बालक बालिकाओं को भावी जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और बताया जो हारा है वही भविष्य में जीता है। उन्होंने बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत बहुत ज्ञानवर्धक बातें बतायी तथा यातायात संबंधी नियम की भी विस्तृत जानकारी दी। इन्हीं शब्दों के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम का जय घोष करते हुए बच्चों एवम् विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। दूर दराज से आए हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार व अध्यापकों को भी धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुराग अवस्थी सहभागी अध्यापक रामविलास मौर्य, अनुराग यादव, लाल बहादुर, राजेश कुमार आशीष यादव ,कन्हैयालाल संदीप कुमार,अंजली मोर्य, आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी योगदान दिया।
Current Media 