रायपुर । अपनी छवि को अपनो द्वारा खराब किये जाने से छुब्द छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता नंद कुमार साय, कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। निश्चित रुप से भाजपा के लिए यह एक बड़ा झटका है । भाजपा को अब इसबात पर गौर करना पड़ेगा कि उसके पुराने साथी चाहें वह पुरानी सहयोगी पार्टियाॅं हो या विशेष व्यक्ति उससे नाराज क्यों हो रहें है। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में रायपुर के कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में उनके कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की गई। पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से जनसंघ और भाजपा में रहे नंद कुमार साय ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि ‘‘पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरुद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वि षड्यंत्र कर रहे हैं. आरोप और अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है। दो बार के लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक साय पूर्व में छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे दो बार राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं।
Check Also
राजभवन में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन से परम्परागत खेलों को …