नई दिल्ली । खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहे आंदोलन को लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है । खिलाड़ियों के समर्थन में देश के बड़े नेता लगातार धरना स्थल जाकर खिलाड़ियों को हौसला बढ़ा रहे हैं । उसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंचे। इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते सप्ताह दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “आखिर पहले एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई? अब एफआईआर को सार्वजनिक नहीं करना मंशा को दर्शाता है कि एफआईआर हल्की है और शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि नहीं करती। मंशा साफ है और कोशिश है अभियुक्त को बचाने की. क्या चीजों को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी है। “जिस पुलिस अधिकारी ने एफआईआर में देरी की उस पर 166 के तहत एक्शन क्यों नहीं हुआ। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कॉग्निजेबल अपराध में एफआईआर दर्ज करना जरूरी होता है। पॉस्को के तहत दर्ज मामले गैर-जमानती होते हैं तो गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुँची थीं। उन्होंने कहा था कि पहलवानों का आंदोलन देश की खेल व्यवस्था में वैसा ही बदलाव लेकर आएगा, जैसा देश की राजनीति में अन्ना हजारे का आंदोलन लेकर आया था।
