श्रीनगर । लम्बे समय जम्मू कशमीर के लोग चुनाव की मांग कर रहे हैं । जिससे वहाॅं पर चुनी हुई सरकार बन सके । इसी को लेकर अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सूबे में चुनाव न करवाने को लेकर फिर चुनाव आयोग और सरकार को निशाने पर लिया है। कशमीरी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर में चुनाव नहीं कराने के लिए दबाव में है और उसे लोगों को यह बताने का साहस होना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जम्मू कशमीर में लंबे समय से विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार स्पष्ट रूप से हार के डर से चुनाव की बात आगे नहीं बढ़ा रही है। सूबे में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। राज्य में 2018 से कोई विधानसभा नहीं है, जब भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था.
