Breaking News

जश्ने आजादी ट्रस्ट द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर जश्ने आजादी ट्रस्ट द्वारा विभिन्न आयोजन करके भारत पर्व के रूप में बड़े ही धूम धाम से ‘होटल डायमंड पैलेस में आजादी का जश्न मनाया गया।देश भक्ति के संगीत भरे माहौल में नृत्य कॉमेडी,कवि सम्मेलन,मुशायरा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सारेगामा भारतीय संगीत समाजिक एवं सांस्कृतिक वेल्फेयर संस्थान की ओर से भारतनाट्यम शैली में डा संगीता चैबे के नृत्य निर्देशन में वंदेमातरम पर समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इसके साथ ही संस्थान की काव्या यादव ने देशभक्ति मैशप पर एंजल जायसवाल ने भारत अनोखा राग है,भूमि कश्यप ने जय हो, अनन्या श्रीवास्तव ने मैशप आद्या शुक्ला ने शुभ दिन आयो व दीपिका तिवारी ने ऐसा देश है मेरा पर मनोरम प्रस्तुतियां दी।मंच पर देशभक्ति की प्रस्तुति देखकर दर्शक बहुत आनन्दित हुये,भारत माता की जय- वन्देमातरम के नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, एम एल सी महेंद्र सिंह का स्वागत डायमंड ग्रुप की एम.डी. सबीहा अहमद और चेयरमैन हाफिज इल्तिकाफ अहमद ने किया तथा आयोजन में आए हुए सभी अतिथियों का अब्दुल वहीद और जुबैर अहमद ने तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली कई विभूतियों को मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह के द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह त्यौहार हम बड़ी धूमधाम से मनाएं और हर घर पर तिरंगा लगाएं।इस आयोजन में शायर मो अली साहिल ने अपनी देश भक्ति की शायरी से लोगो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का संचालन वामिक खान,अरशद खान एवं मनीषा पांडेय के द्वारा किया गया।इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज, अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा, महासचिव निगहत खान, कोषाध्यक्ष वामिक खान, संस्थापक सदस्यों जुबैर अहमद, अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली,शाहजादे कलीम,संजय सिंह,हरपाल सिंह जग्गी,कुदरत खान,बज्मी युनुस,सलाहुदीन शीबु एडवोकेट, प्रदीप सिंह बब्बू,अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट,कमर अली,भानुप्रताप सिंह,मोहम्मद उमर,वसीम अहमद,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,शालू सिंह,राधेश्याम यादव,आरिफ मुकीम,शाहिद सिद्दीकी, आबिद अली कुरैशी,जितेन्द्र कुमार खन्ना,अवधेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।साथ ही जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट द्वारा हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण किया गया।विभिन्न धर्म-गुरुओं की मौजूदगी में झंडा रोहण का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।झंडारोहण के इस कार्यक्रम में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।झंडारोहण के उपरांत लड्डू का वितरण भी किया गया तथा आसमान में 77 तिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए बस इसी भावना के साथ आजादी का उत्सव हम सब जोर शोर से मनाते है। ट्रस्ट की महामंत्री निगहत खान ने कहा कि हिन्दू,मुसलिम, सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध,आदि सभी ने एक साथ मिलकर इस जश्न में शामिल होकर एकता और अखण्डता का संदेश दिया।इस राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ भी की गई।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.