Breaking News

रेल कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराया जायेगा – सजय यादव

लखनऊ । पूर्वांतर रेलवे ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल दल के द्वारा ऐशबाग रेल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमे अलग-अलग सेक्शन से आए कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया प्रशिक्षण केंद्र में हो रही असुविधा के बारे में हाल-चाल लिया गया जिसमे पेय जल, पंखा, कैंटीन, सबंधित असुविधाओ के बारे पता चला, जिसमे संबंधित अधिकरियो को अवगत कराने का आश्वासन मंडल मंत्री संजय यादव के द्वारा रेल कर्मचारीयों को दिया गया एवं रेलवे के महत्वपूर्ण नियमों को नए कर्मचारियों को समझाया बताया गया जिसमे, मीयूचुअल ट्रांसफर, एस.बी.एफ द्वारा मिलने वाली सुविधाओं कि जानकारी दी गयी, इसके उपरांत सी, डी, ओ. ऑफिस जाकर लोको वर्कशॉप के कर्मचारियों से जनसम्पर्क किया गया ।

ओबीसी कर्मचारीयों को संगठित रह कर रेल कि सेवा करने के लिए प्रेरित किया, और कर्मचारीयों को होने वाली समस्याओ का जल्द से जल्द निदान के लिए अश्वासन दिया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सी पी वर्मा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आर डी यादव, शाखा उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीम, संयुक्त सचिव अरविन्द वर्मा, शाखा ऑडिट चंदन यादव, सहायक शाखा मंत्री टी.एन मौर्या, लखनऊ जंकशन शाखा मंत्री प्रभात मौर्या, कोषाध्यक्ष एजाज अहमद, स्कूल के प्रचार्य मनोरंजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे’।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.