Breaking News

“जाति और धर्म से उठकर मानवता को बचाने के लिए होगा राजनीतिक संघर्ष- धनंजय”

लखनऊ। जाहिद अख्तर । लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए धीरे-धीरे अब राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दीं हैं। बुधवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा यूपी, बिहार एवं गोवा के प्रभारी नसीम सिद्दीकी ने लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान धनंजय शर्मा को उप्र की कमान सौंपते हुए उन्हें उप्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

नसीम सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया अलायंस का एक प्रमुख घटक दल है इसलिए हमारा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति प्रदेश की समाजवादी पार्टी को भरोसे में लेकर ही तैयार होगी। उन्होंने कहा कि हम एक राजनैतिक पार्टी हैं इसलिए यह हमारा अधिकार है कि हम अपनी पार्टी का विस्तार करें। महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार पर सफाई देते हुए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि हमारी पार्टी के 9 विधायक भाजपा की गंदी राजनीति का शिकार हो गए लेकिन इसका यह कतई मतलब न लगाया जाए की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ गई है।

उन्होंने बताया कि जो विधायक अजीत दादा पवार के साथ मिलकर एकनाथ शिंडे की सरकार में शामिल हुए हैं वे केवल अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा और लालच के लिए शामिल हुए हैं। नसीम सिद्दीकी ने कहा कि हमारे नेता शरद पवार देश के उन चंद नेताओं में से हैं जिन का देश की सियासत में बहुत बड़ा योगदान है जो स्वयं महाराष्ट्र के सीएम होने के साथ-साथ केंद्र की कांग्रेस सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रह चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश में आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन इंडिया अलायंस का हिस्सा होने के कारण हम जो भी निर्णय लेंगे वो हमारे घटक दलों के साथ सामंजस्य बनाकर ही लेंगे।

उन्होंने साफ कहा कि हमारी पार्टी ऐसा कोई भी काम नहीं करेगी जिससे भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचे और इंडिया अलायंस को नुकसान। इस मौके पर पूर्व एमएलसी तथा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय महासचिव सिराज मेहंदी, उप्र के कोआर्डिनेटर पदम श्रीवास्तव, मो. अब्दुल रहमान तथा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मिश्रा उपस्थित रहीं।

नवनियुक्त “नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ” ने कहा कि पार्टी ने मुझपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन मैं अपने शीर्ष नेता सिराज मेंहदी के मार्गदर्शन में पार्टी के लिए काम करूंगा। धनंजय ने कहा कि हमारी पार्टी का मात्र लक्ष्य प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। इसके लिए हमारी पार्टी जाति और धर्म से उठकर मानवता को बचाने के लिए राजनीतिक संघर्ष करेगी। धनजंय ने कहा आज देश का माहौल भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से बिगाड़ रखा है हमारी पार्टी और हमारा आलयंस इसे संवारने का काम करेगा। गौरतलब है कि धनंजय ने अपनी राजनीतिक जीवन का सफर छात्र राजनीति से किया था।

उस समय धनंजय नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे। बाद में धनंजय ने मुलायम सिंह की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली थी। धनंजय उप्र विधानसभा तथा लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। धनंजय ने कहा कि एक बार फिर वे अपनी पुरानी पार्टी में आ चुके हैं इसलिए अब वे अपनी पार्टी के साथ-साथ इंडिया अलायंस को भी उ0प्र में मजबूत करने का काम करेंगे साथ ही नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का विस्तार भी करेंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

होली का त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार करे – अजय राय

लखनऊ। बुराई पर अच्छाई की जीत के पावन पर्व होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.