Friday , April 11 2025
Breaking News

“पुरानी पेंशन बहाल कराये जाने के लिए रेलवे यूनियनें लामबन्द होती हुई”

लखनऊ । आल इन्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन नई दिल्ली एवम् एन ई रेलवे मजदूर यूनियन गोरखपुर के निर्देशानुसार समस्त भारतीय रेल के प्रतिष्ठानों में पुरानी पेन्शन बहाली के पक्ष मे नई पेन्शन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेन्शन की बहाली के लिए मुम्बई अधिवेशन मे लिए गए निर्णयों के तहत दि० 21 , 22 एवं 23 नवम्बर को हड़ताल के लिए मतदान कराया जा रहा है। नरमु के मण्डल मन्त्री का० आर. एन. गर्ग की अगुवाई में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय , बादशाहनगर रेलवे हास्पिटल,सीनियर सेक्शन इंजिनियर कार्यालय, आई.ओ.डब्लू ऑफिस,टिकट बुकिंग कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक, गोमतीनगर स्टेशन तक मतदान का कार्यक्रम किया गया जिसमे सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने जोर शोर से भाग लिया।

अनुमान किया जाता है कि दोनो दिनों में लगभग 90 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान में नरमू के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता श्री सफदर हुसैन, सूरज पान्डेय, मोहम्मद नसीम,श्रीमती सुषमा सिंह, ,यू पी सिंह, मनोज कुमार सिंह, मो० शाहिद, ओपी शर्मा, श्रीमती रूपा शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, सेवा राम, राम सेवक, सौरभ प्रधान, शशी भूषण, श्रीमती मधु पान्डेय, अरविन्द कुमार, डी एन मौर्या, सतीश पान्डेय, नसीम अख्तर, मोहम्मद नसीम, प्रिया पुरवार आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published.