छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 13 मंत्रियों में से 9 को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हैं।
साल 2018 में जब कांग्रेस ने राज्य में जीत दर्ज की थी तब इन दोनों ही नेताओं का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए भी सामने आया था। टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से केवल 94 वोटों के अंतर से हारे हैं। सिंहदेव को 90 हजार 686 वोट मिले और अग्रवाल को 90780 मत।
वहीं दुर्ग ग्रामीण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने ताम्रध्वज साहू को 16 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया।
भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री रहे रविंद्र चैबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, गुरु रूद्र कुमार, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम और जय सिंह अग्रवाल भी विधानसभा चुनाव हारने वालों की सूची में शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पाटन सीट पर जीते. लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 8 हजार 370 वोटों के अंतर से हार गए।
90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं. छत्तीसगढ़ की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस का छत्तीसगढ में दोबारा सरकार बनाने का सपना टूट गया जिसकी उसे काफी उम्मीद थी ।
Check Also
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी क्रिप्टोकरेंसी
वशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने …