Breaking News

केसरिया हिन्दू वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 दिसम्बर को लखनऊ में

अर्चना गुप्ता।
लखनऊ। लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक, अतुल मिश्रा ने जानकारी दी कि आने वाली 17 दिसम्बर को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिस्ठान में केसरिया परिवार के लगभग 30 राज्यों के 2000 प्रतिनिधि इकट्ठा हो रहे है, जिनमे आपसी परिचय, नियुक्ति पत्रों का वितरण, आई डी कार्डस का वितरण अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार, समाजसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता जी, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा धर्मपाल सिंह जी, स्वामी रितेश्वर जी, राजू दास जी, बाबा आशुतोषाम्बर जी, रसिक कोठारी (मुम्बई), कपिल तिवारी जी, समीर केडिया जी इत्यादि की उपस्थिति की संभावना है। इसी दिन केसरिया हिन्दू वाहिनी की स्मारिका का भी विमोचन होगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता जॉय बनर्जी जी ने कहा कि कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं राम मंदिर मश्वडल, गोरखपुर की कलाकरों द्वारा भव्य रंगोली, व रामायण का प्रदर्शन इत्यादि है।
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पिंकी पाल ने बताया कि कार्यक्रम को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से करने की पूरी योजना बना दी गयी है, इसमे हिन्दू मुस्लिम इत्यादि सभी संप्रदायों के लोग उपस्थित हो रहे है।
कार्यक्रम की आयोजिका प्राची तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए यथासंभव प्रयास किये गये हैं ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.