“बडे अरमानों से रखा है क़दम…………………….”

नई दिल्ली । काफी दिनों से लगातार चर्चा चल रही थी कि जयन्त चौधरी कब भाजपा का दामन औपचारिक रुप से थामेंगे । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही राष्ट्रीय लोकदल शनिवार को औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गया। पार्टी नेता जयंत चौधरी ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
जयंत चैधरी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी का एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं.‘‘।

‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए उनके एनडीए में आने से किसान, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के हमारे संकल्प को और बल मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार कर अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध है।
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर लिखा, ‘‘आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात हुई. मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे.‘‘।

 

https://twitter.com/JPNadda/status/1763961902680494284?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1763961902680494284%7Ctwgr%5E5a21b00504f635a325ed2adc239c9697041bc324%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-68460983

इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया गया है। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है!‘‘समझा जा रहा है कि बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए आरएलडी को अपने गठबंधन में शामिल किया है। इस इलाके में जयंत चैधरी की पार्टी का खासा जनाधार है।

https://twitter.com/jayantrld/status/1763977679605473409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1763977679605473409%7Ctwgr%5E5a21b00504f635a325ed2adc239c9697041bc324%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-68460983

चर्चा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट दी जा सकती है। इसके अलावा उसे एक राज्यसभा सीट भी मिल सकती है। अब देखना होगा कि जयन्त चौधरी का यह हृदय परिवर्तन उनकी सियासत को कितना फायदा चहुंचाता है । जयन्त ने जो क़दम एनडीए में रखा है वह उनके भविष्य के लिए कितना फायदेमंद होगा यह आने वाले कुछ महीनों में पता चलेगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.