सीतापुर । पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई भारतीय सभ्यता के महान स्तंभ थे। महान भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी भारतीय सांस्कृति, सभ्यता, गंगा जमुनी तहजीब और अनेकता में एकता वाले कल्चर का नमूना थे। उक्त विचार संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की सहभागिता से रिजवान लाइब्रेरी सोसाइटी के तत्वधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम अटल बिहारी बाजपेई जी के नाम शीर्षक से कौमी यकजहती सेमीनार एवम मुशायरा में किये गये। भारतीय संविधान, इस की तहजीब, अनेकता में एकता, आपसी प्रेम, मोहब्बत, अमन वा शांति का वातावर्ण, मिल जुल कर रहने का साहस और जज्बा, मातृ भाषा से प्रेम और इस का प्रचार प्रसार, प्रत्येक व्यक्ति के काम आ कर सबका भला करना, सबके दुख दर्द में भाग लेना, दुखियारों के गम को बांटना और अपनी शक्ति के अनुसार अमन चैन शांति स्थापित करना और देशभक्ति के जज्बात को उभारना यह वह सराहनीय कार्य हैं जिन पर सदैव कार्यरत रह कर जीवन यापन करना यही मानवता की सच्ची सेवा है, मुझे गर्व है कि आज के समय में यह सब कार्य मुशायरों और सेमिनारों द्वारा पूर्ण रूप से अंजाम दिये जा रहे हैं। मैं भाग्य शाली हूं कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में आयोजित होने वाले कल्चरल कार्यक्रम ‘‘एक शाम अटल के नाम‘‘ से मंसूब राष्ट्रीय एकता सेमिनार और मुशायरा दीप रोशन कर इस का उद्घाटन कर रहा हूं।
उक्त विचार आयकर विभाग के सीनियर अधिवक्ता उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध सामाजिक शख्सियत श्री अयाज अहमद अय्यूबी अलीग ने मुख्य अतिथि के रूप में सेमिनार और मुशायरा का उद्घाटन करते हुए प्रकट किये। श्री अयूबी ने इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भाईचारा, अमन, शांति, प्रेम, दुःख सुख में भागेदारी और शैक्षिक जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज का यह सेमिनार और मुशायरा इन्हीं जज्बात का आईना है मैं इसकी सफलता के लिए बस यही काफी समझता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जो भारतीय सभ्यता की एक महान विभूति और भारतीय तहजीब की नुमाइंदा शख्सियत थे इन्हीं के नाम से सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आज का यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है जिसके लिए इस के आयोजक श्री मुफ्ती खबीर नदवी अलीग प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होंने ने इतना खूबसूरत और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
तारीख ए सीतापुर के लेखक श्री सय्यद हैदर अली जाफरी एडवोकेट ने अपने अध्यक्षता भाषण में साहित्य और भारतीय सभ्यता के प्रचार प्रसार में मुशायरों की अति महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य और भारतीय सभ्यता के प्रचार प्रसार में मुशायरों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सय्यद हैदर अली जाफरी ने मोहब्बत,राष्ट्रीय एकता अखंडता, आपसी मेल जोल और गंगा जमुनी कल्चर को मिटाने वालों को वार्निग देते हुए कहा कि वे अपने प्रयास में कभी सफल ना होंगे, जिसका उदाहरण आज का ये सेमिनार और ऐतिहासिक मुशायरा है, कि पूरे दिन आंधी, तूफान, शीत लहर,और तेज वर्षा के बावजूद एक शाम अटल जी के नाम से मंसूब सेमीनार और मुशायरा आयोजित हुआ जो इस बात की खुली निशानी है कि भारतीय सभ्यता को मिटाना आसान नहीं है। इस अवसर पर आदरणीय अतिथि और प्रसिद्ध समाज सेवी श्री प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल हलीम प्राचार्य इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ ने संस्था की शैक्षिक, साहित्यिक और सामाजिक सेवाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं अपने महान भारत देश में कोई ऐसी संस्था देखूं जहां सभी धर्म, जाति और व्यक्ति विशेष की पहचान से ऊपर उठ कर मात्र मानवता की बुनियाद पर शैक्षिक, साहित्यिक गतिविधियों पर कार्य किया जाता हो।
आज मैं बहुत अधिक प्रसन्न हूं कि मुझे रिजवान लाइब्रेरी नामक संस्था की शक्ल में वह संस्थान मिल गया। इस लिए मैं इस की प्रबंधन सीमित विशेष रूप से इसके महा सचिव श्री मुफ्ती खबीर नदवी को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इतना खूबसूरत शैक्षिक एवं साहित्यिक मंच स्थापित किया, और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मुफ्ती साहब को इस प्रकार के दीप रौशन करने की सदैव तौफीक दे। लाल बहादुर शास्त्री पी जी कॉलेज उर्दू विभाग के अध्यक्ष श्री प्रोफेसर सगीर आलम अजमल साहब ने अपने संबोधन में कहा की कार्य की शक्ति मानसिक शक्ति के रूप में छिपी होती है जिनकी जिंदा मिसाल आज का एक कार्यक्रम है और जिसके आयोजक मुफ्ती कबीर नदवी हैं जिन्होंने तमाम प्राकृतिक रूकावटों के बावजूद अटल बिहारी वाजपेई जैसी शख्सियत से शुरू करते हुए अजीमुशशान सेमीनार और भव्य मुशायरे का आयोजन करते हुए हम सबको यह संदेश दे दिया कि अगर सच्चा पक्का यकीन, विश्वास से भरपूर दिल और मानवता की सच्ची सेवा के साहस से कोई कार्य किया जाए तो उसमें प्राकृतिक रुकावटें बाधा नहीं डाल सकती हैं। इस अवसर पर संस्था ने उत्तर प्रदेश राज्य की पांच महान शख्सियतों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिम में सामाजिक, शैक्षिक और सबके दुख सुख में भाग ले कर दुख साझा करने वाली प्रसिद्ध शख्सियत, आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता ’1 श्री अयाज अहमद अय्यूबी अलीग,’ प्रसिद्ध पुस्तक तारीख ए सीतापुर के लेखक ’2 श्री हैदर अली जाफरी,’ अंतरराष्ट्रीय शोहरत के मलिक और प्रसिद्ध शायर ’3 श्री वासिफ फारुकी साहब’ , सीतापुर नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय काजी हबीब अशरफ परिवार के चश्म व चिराग ’इंजीनियर 4 श्री हसन अरबी अलीग,’ इरम युनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के प्राचार्य और समाजसेवी ’5 श्री अब्दुल हलीम साहब’ अमन, चैन, शांति स्थापित करने और शैक्षिक जागरूकता हेतु ’अमन वा शांति, कौमी यकजेहती अवार्ड’ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
’मुशायरा में पढ़े जाने वाले शायरों और कवियों के कलाम का नमूना प्रस्तुत है’ श्री वासिफ फारूकी ने पढ़ा ‘‘परख नही लोगों को सच्चे सोने की, तो बाजार में मैं पीतल हो जाऊं क्या‘‘। मेरे जिस्म से कितने रिश्ते लिपटे हैं। सोंच रहा हूं मैं संदल हो जाऊं क्या। जनता की फरमाइश पर उन्होंने नातिया कलाम पढ़ते हुए कहा, तीरे गम को मेरा सीना तो नही मिल सकता, हर मुहाजिर को मदीना तो नहीं मिल सकता। प्रो सगीर आलम अजमल बिस्वानी ने पढ़ा कि सुनाऊं में क्या अपने गम का फसाना, सुनेगा भी कब उसको जालिम जमाना। खोदाया ये आया है कैसा जमाना, बेगाना है अपना, है अपना बेगाना। शकील गयावी ने पढ़ा कि। तुमने कैसी शराब छानी है। सारा माहौल अरगवानी है। जिस कहानी में तेरा जिक्र न हो, वह कहानी कोई कहानी है। डा तनवीर अकबाल ने पढ़ा कि। मोहब्बत प्यार ही इस देश की पहचान है तनवीर, जो हम तुम मिलके बैठेंगे तो हिंदुस्तान महकेगा। कफील बिस्वानी ने पढ़ा कि। घबरा रहें है हालते दुशवार देखकर। शोलों की जद हैं रौनक ए गुलजार देखकर। इरफान लखनवी ने पढ़ा कि। सारी फरसूदा रवायात की तस्वीरों को, शहर ए ईमान की फसीलों से उतरना होगा। सलीम नदवी ने पढ़ा कि। कौमी यकजहती की शमऐं जलती रहें। आंधियां चाहे जितनी भी चलती रहें। छटने पाए ना दामन मोहब्बत का अब। नफरतें हाथ मलती हैं मलती रहें। गीतकार आलोक सीतापुरी ने पढ़ा कि। सारी दुनिया को यह तरकीब सिखाई जाए। आग नफरत की मुहब्बत से बुझाई जाए। रहबर प्रतापगढ़ी ने पढ़ा कि। हिंदू खराब हैं ना मुसलमान खराब हैं , इन सबको जो लड़ाए वह शैतान खराब हैं। अफजल लहरपुरी ने पढ़ा कि। खाकी वजूद उसका भी पुरनूर हो गया, जिसकी निगाह रहती है नबवी नकुश पर। मुशायरा का सफल संचालन करने वाले प्रसिद्ध नाजिम शादाब काजमी रुदौलवी ने कहा कि। यहां कौन है जो मुहब्बतों के जवाब में भी वफा करे। कहां इतना जब्त किसी में है जो आदमी को खुदा करे।
विवेक मिश्रा राज ने पढ़ा कि। दामन गुलों के भीगे मिले सुबह को, शायद चमन में रात को रोती मिली गजल। नैयर शकेब ने पढ़ा कि। ये हकीकत है कोई कहानी नहीं। पूरी दुनिया में भारत का सानी नहीं। नफरतों के दिए बुझा कर के। अमन के दीप अब जलाना है। सलीम ताबिश ने पढ़ा कि। कुछ उनकी खबर लीजिए कुछ उनका भला कीजिए, जो लोग जमाने में हालात के मारे हैं। हम क्या हैं हकीकत में एक रोज बता देंगे। माना कि अभी अपने गर्दिश में सितारे हैं। डा शमीम रामपुरी ने पढ़ा कि। शक तेरे दिल में जो बैठा है मिटाऊं कैसे। दिल हथेली पे तुझे रख के दिखाऊं कैसे। आग छप्पर में लगी हो तो बुझा सकता हू, आग नफरत की लगी हो तो बुझाऊं कैसे। जावेद साहिल ने पढ़ा कि। एक दिन मोहब्बत में ऐसे दिन भी आयेंगे। वह भी मुकरायेंगे, हम भी मुस्काराएंगे।
कु तनवीर जमाल ने पढ़ा कि।मुद्दतों भरोसे की लाज रखनी पड़ती है। यू कोई जमाने में मोतबर नही होता। मीम खे रिजवान ने पढ़ा कि। हो जाता खत्म आप ही बीमार इश्क का। अच्छा हुआ जो आप ने अच्छा नहीं किया। इस दौर ए बे जमीरी में कुछ कम नहीं खबीर। हम ने कभी जमीर का सौदा नहीं किया। मुशायरे का सफल संचालन शादाब काजमी रुदौलवी ने किया। इस मौके पर डा मो जुबैर, डा मो शाहिद, श्री अली हसन आब्दी, मौलाना एखलाक कासमी, सलाहुद्दीन अंसारी, , जिया न्यूज चैनल के आसिफ खान, मौलाना महफूज कासमी,मौलाना तनवीर, अकबर अली, राशिद खान, सगीर अहमद कासमी, कारी हलीम, कारी शिहाबुद्दीन, जेड आर रहमानी, एम अलमास सलाहुद्दीन, परितोष राजन, विशाल रस्तोगी, बाबर खान, मौलाना जुनैद नदवी, अजीज गौरी, अबुल खैर, हबीब सुल्तान , इरफान शेख, रियाज शेख, पी जी कॉलेज, स्कोलों, मदरसों, साहित्य प्रेमियों साहित आस पास छेत्रों के गणमान्य व्यक्ति अधिक मात्रा में उपस्थित थे। अंत में आयोजक मो खबीर नदवी ने सभी को जल पान और भोजन करा कर समारोह के समापन की घोषणा की।