“कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में सीटों को लेकर समझौता हुआ “

श्रीनगर । जबसे जम्मू-कशमीर में चुनाव की घोषणा की गई है तबसे अलग अलगल पार्टियॉं आपस में समझौतों को लेकर काफी चर्चा में हैं । इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बँटवारे को लेकर सहमति बन गई है ।
नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ी गई है। पांच सीटों पर सहमति नहीं बन पाने के चलते यहां दोस्ताना मुक़ाबला होगा।
एन सी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र पर बातचीत के बाद आम सहमति बनी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा कि दोनों पार्टी एकता के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए आम सहमति पर पहुंचे हैं।
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद ने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के आवास पर कई घंटों तक बातचीत की थी। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल और एनसी नेता फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करी।
इसमें तारिक हमीद कर्रा ने कहा, कांग्रेस पार्टी 32 सीटों पर और एनसी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारे बीच पांच सीटों पर दोस्ताना मुक़ाबले के लिए सहमति बनी है। इन पांच सीटों पर दोनों पार्टियां अनुशासित तरीके से चुनाव लड़ेंगी। दो सीटें सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.