गायों की सुनियोजित हत्या करने के मामले पुलिस ने बेटा बागरी, रवि बागरी और रामपाल चौधरी को गिरफ्तार किया

सतना । म0प्र0 सरकार अपने को गाय प्रेमी कहती है और हमेशा यह दिखाने का प्रयास करती रहती है कि उसके राज्य में गवशालाएं सबसे ज्याद अच्छी स्थिति में है । लेकिन अब मध्य प्रदेश से ही एक ऐसा वीडिया सामने आया है जिसमें गायो की हालत को समझा जा सकता है । मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में पुलिस ने चार लोगों को गायों को तेज़ बहाव वाली नदी में ज़बरदस्ती बहाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के बमहौर इलाके़ के रेलवे पुल के नीचे उफनती नदी में गायों को खदेड़ा जा रहा है. इसके बाद कई गायें तेज़ बहाव में स्टॉप डैम में जा गिरीं।
जानकारी के मुताबिक़, कई के पैर टूट गए और कई मर गईं. स्थानीय लोगों का दावा है कि गायों की संख्या 20 के क़रीब थी और उसमें से लगभग आधा दर्जन गायों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सही संख्या के बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा। सब डिवीज़नल पुलिस ऑफिसर नागौद विदिता डागर ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आवारा मवेशियों को रेलवे ब्रिज के नीचे धकेल रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, कि मौके़ पर तफ्तीश करने के बाद चार लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से तीन वहीं के निवासी हैं और एक नाबालिग़ को भी अभियुक्त बनाया गया है।
गिरफ़्तार किए गए तीन लोग बेटा बागरी, रवि बागरी और रामपाल चौधरी क़रीब के ही एक गांव के निवासी हैं। चारों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ 4/9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम और बीएनएस की धारा 325 (3/5) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.