लखनऊ। एडवांस हियरिंग साल्यूशंस का लाभ उठाने हेतु बुजुर्गों की देखभाल को एक बार फिर से परिभाषित करते हुए हियर क्लीयर ने 2050 हैल्थकेयर के परिसर मे अपने नये क्लीनिक का उद्घाटन किया जो लखनऊ के लोगों को नवीन हियरिंग साल्यूशन प्रदान करता रहेगा। ये लखनऊ मे हियर क्लीयर की उपस्थिति का पहला प्रतीक है। इसका उद्घाटन डॉ. हिमांशू प्रताप सिंह जी (नाक, कान, गला) विशेषज्ञ ने किया। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय इंतजार आबिदी जी (पूर्व राज्य मंत्री) उ. प्र. सरकार भी उपस्थित रहे।
इस महत्वाकांक्षी पहल से शहर मे रहने वाली विशाल बुजुर्ग आबादी को लाभ उठाने के लिए लखनऊ मे नये क्लीनिक को खोलने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिससे हियर क्लीयर का लक्ष्य सभी बुजुर्गों एवं जन समूह जिनकी श्रवण शक्ति मे कमी के चलते दैनिक दिनचर्या मे आने वाली परेशानियों का एक व्यापक समाधान प्रदान करना है। इसमें हियरिंग प्रशिक्षण एवं बिक्री उपरांत सेवाओं, उपकरण रि-प्रोग्रामिंग एवं फाइन ट्यूनिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ. सचिता सिंह जी (ई.एन.टी.) विशेषज्ञ, डॉ. शुभम सिंह जी (एम. डी.) , पल्मोनोलोजिस्ट, डॉ. शुभम सिंह जी (एम. डी.), डॉ. सुनील कुमार (ई.एन.टी.) एवं हियर क्लीयर के संस्थापक मनीष नारंग , बिनय भूषण दास (रीजनल हैड 2050),राहिल आबिदी (स्टेट हैड 2050),राज बहादुर सिंह (एडमिन हैड), रोहित सक्सेना एवं जसरा शाहिद उपस्थित रहे।