लखनऊ। जनसंघ व आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता डा0 ब्रह्मदत्त अवस्थी ने लखनऊ के अपोलो हास्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली । डा0 ब्रह्मदत्त अवस्थी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले थे । डा0 अवस्थी अपने जीवन के प्रारंभ से ही जनसंघ से जुड़कर एक कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे थे । इसके बाद आरएसएस के प्रचारक दीनदयाल उपाध्याय के साथ मिलकर कार्य करने लगे । दीनदयाल उपाध्याय का उनके घर पर फर्रुखाबाद में आना जाना अक्सर लगा रहता था। जिनके साथ मिलकर वह भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते रहते थे। इसके साथ ही डा0अवस्थी वीएचपी के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में कार्यभार देखा करते थे । इसके साथ ही उन्होने डा0राम मनोहर लोहिया के फर्रुखाबाद के चुनाव भी सक्रिय भूमिका निभाई । डा0 अवस्थी ने इलाहाबाद यनिवर्सिटी से एलएलबी करी और भूगोल से एम0ए किया । डा0 अवस्थी ने फतेहगढ़ में 10 साल तक क्रिमिनल वकील के रुप मे भी कार्य किया । इसके बाद संघ के कहने से वकालत छोड़ दी और भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में भूगोल के टीचर के रुप में पढ़ाने का कार्य करते रहे । डा0 अवस्थी एमरजेंसी के दौरान 19 महीने तक जेल में भी रहे ।
डा0 अवस्थी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अपोलो हास्पिटल लखनऊ में इलाज के दौरान ही इस दुनिया से चल बसे । डा0 अवस्थी के अपने पीछे 5 बेटे और 1 बेटी छोड़ गये है ।
Check Also
“विशेष प्लान तैयार कर कम प्रतिशत वाले बूथों का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाय”
लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप टीम के श्री संतोष कुमार, सचिव, श्री आर0के0 सिंह, …