यूपी के शाहजहांपुर मे लक्ष्मबाई महिला विंग ने लक्ष्मबाई की जयंती पर महिलाओं को सम्मानित किया

शाहजहांपुर । मो0 आफाक। शाहजहांपुर की रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जिसमें राजनीति रंगमंच मेडिकल शिक्षा पत्रकारिता और समाज सेवा की क्षेत्र में कार्य कर रही 19 महिलाओं को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाली महिलाओं में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव महापौर अर्चना वर्मा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता विमला बहन समाजसेवी तराना ,जमाल शमा जैदी, शालू यादव, नेहा यादव सक्सेना विजयलक्ष्मी पार्षद मीरा सिंह वर्षा गोस्वामी रजनी सेठ पूनम टंडन शोभा सेठ मीरा सक्सेना कीरत् माटा डाक्टर अंचल कौशल, पद्मा गुप्ता, रागिनी श्रीवास्तव आदि महिलाओं को सम्मानित किया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने सभी को आज उनकी जयंती पर रानी लक्ष्मीबाई जैसा ही बनने की शुभकामनाएं दी, महापौर अर्चना वर्मा ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग के द्वारा यह जो भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है आज के समय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं होते हैं इनका आयोजन अवश्य होना चाहिए क्योंकि रानी लक्ष्मीबाई शौर्य व वीरता की प्रतीक है और हर महिला में वही वीरता और जज्बा उपस्थित है। महिलाएं अगर चाहे तो वह किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है आज यहां आकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ है विमला बहन जी ने कहा की नारी कमजोर नहीं है वह हर क्षेत्र में आज पुरुषों से भी अच्छा कार्य कर रहीं हैं इसलिए सभी को रानी लक्ष्मीबाई को प्रेरणा स्रोत बनाकर इसी तरह आगे कार्य करने का जज्बा रखना चाहिए तराना जमाल ने कहा कि सभी महिलाएं इसी तरह अगर अच्छे कार्य करें तो हम सभी का गर्व से सर ऊंचा रहेगा शमा जैदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर हम सभी को अंदर से देश प्रेम की भावनाएं जागृत होती हैं इस कार्यक्रम में सभी का जो स्थान है वह बहुत ही अच्छा है पूनम टंडन ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई तो वीरता की प्रतीक रही हैं और इसीलिए विश्व में उनका परचम लहराता है वह मर्दानी के नाम से जानी जाती हैं हम सभी भी इसी तरह उनके नाम को सार्थक करें शिल्पी गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं दी शालू यादव ने एक महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुत की महारानी लक्ष्मीबाई पर एक कविता और नृत्य भी प्रस्तुत किया सभी को बैच लगाकर माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने कहा कि हमारी विंग हमेशा अपनी आदर्श रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाती है आज भी जो शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया है । यहां बहुत ही अच्छा लग रहा है कि शहर की सभी जानी-मानी हस्तियां हमारे बीच है संस्थापक डॉ नमिता सिंह ने कहा कि हम सभी ने एक प्रयास किया है कि अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही सभी महिलाएं आज हमारी रिंग में आकर अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं क्योंकि यह सभी लोग हमारी नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं सचिव स्तुति गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विम्मी सैनी वीणा सिंह अर्चना अग्रवाल रचना सिंह रचना अवस्थी कुमुद गुप्ता महिमा शुक्ला नेहा कौर साक्षी सिंह तूलिका बाजपेई अलका वर्मा ममता वर्मा तृप्ति, साक्षी सिंह लक्ष्मी गुप्ता सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आठ बच्चों की मां को पड़ोसी से हुआ प्यार

जलालाबादं/शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद कीे मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.