करंट मीडिया
मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डलस्तरीय पशु आरोग्य मेला/शिविर का शुभारम्भ विधायक जयदेवी कौशल के एवं ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने फीता व गौ पूजन कर किया। पशुपालकों के जानवरों का पंजीकरण कर मेले में उनका उपचार किया गया।

ग्राम पंचायत महमूदनगर स्थित खेल मैदान में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल स्तरीय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विधायक जयदेवी कौशल एवं ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने फीता काट व गौपूजन कर किया। इस अवसर पर विधायक जयदेवी कौशल ने पशुपालकों को संबोधित करते हुऐ कहा कि सरकार अनेको योजनाएं चला रही है। जिसका पशुपालक लाभ ले सकते है। ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने कहा पशुपालकों के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। पशुपालको को अपने पशुओं की टैगिंग कराने के साथ बीमा अवश्य कराना चाहिए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय में बढ़ोत्तरी करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सर्वेश रावत, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष (प्र) अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, जितेन्द्र गौतम, प्रमोद पाठक, जिला कृषि अधिकारी तेजबहादुर सिंह, एडीओ आइएसबी कृष्ण कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि मानवेन्द्र सिंह, सचिव संदीप कश्यप, आशीष शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Current Media