क़तर। 471 दिनों के बाद फिलस्तीन और इसराइल का समझौता हो गया जिसमें इसराईल को 1 के बदले 30 फिलस्तीनी बंधकों को छोड़ना पड़ेगा । इसी के तहत समझौते के पहले दिन हमास ने 3 महिला बंधकों को छोड़़ा उसके बदले में इसराईल ने 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को छोड़ा।
ग़ज़ा में युद्धविराम और फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले इसराइली बंधकों की रिहाई का समझौता लागू हो गया। इस बीच इसराइल ने कहा कि उसने समझौते के पहले चरण के तहत 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया है।
हमास ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन 90 लोगों में 69 महिलाएं और 21 किशोर बच्चे हैं। रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ इनमें से ज़्यादातर लोगों को हाल ही में हिरासत में लिया गया था। इन पर कोई मुक़दमा नहीं चलाया गया या उन्हें किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था।
युद्धविराम के लागू होने के कुछ घंटों बाद हमास ने भी तीन इसराइली बंधकों को छोड़ा था। समझौते के पहले चरण में इसराइल को 1,900 फ़लस्तीनी क़ैदियों को छोड़ना है। वहीं, हमास इसके बदले 33 इसराइली बंधकों को रिहा करेगा।
दरअसल इसराइल और हमास के बीच यह युद्धविराम समझौता तीन चरणों में लागू होना है. पहले चरण में इसराइल की जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले हमास के कब्ज़े में मौजूद बंधकों को रिहा किया जाएगा। फिर ग़ज़ा से इसराइली सेना धीरे-धीरे पीछे हटेगी और आख़िरी चरण में ग़ज़ा के पुनर्निर्माण का काम होगा।
इसराइल के लिए शर्म की बात यह है कि इतनी मज़बूत फौज होने के बावजूद वह अपने कैदियों को हमास से छुड़ा नहीं पाया और आखिरकार हमास से समझौता ही करना पड़ा । हमास द्वारा कैदियों को छोड़ते वक्त सभी लोगो ने अपनी वार्दियां पहन रखी थी जिससे ऐसा लग रहा था कि हमास इसराइल को चिढ़ाने की कोशिश कर रहा हो । हमास ने जो तीन महिलाओं को छोड़ा है उनको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनको 471 दिनों की कैद के बावजूद किसी तरह के परेशानी नहीं थी उनका स्वस्थ्य भी ठीक लग रहा था ।
नेतन्याहू की समस्या यह है कि वह अपने देश के लोगो को कैसे समझाएगा कि उसने जो वादे करके युद्ध शुरु किया था वह तो परे नहीं हुए न तो हमास खत्म हुआ और वह अपने कैदियों को खुद से आज़ाद करा पाया। अब नेतन्याहू के लिए आने वाला वक्त उसके देश में ही मुश्किलों भरा होगा ।