वाशिंगटन । ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई राष्ट्रनेता, कारोबारी, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन जैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति शामिल हुए। अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने अपनी नीतियों और प्रशासन के तहत अमेरिका का कैसा भविष्य होगा, इस पर अपनी सोच साझा की।
राष्ट्रपति बनने के पहले ही दिन ट्रंप क़रीब 100 एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर्स पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, जिनमें इमिग्रेशन, एनर्जी, इकॉनमी, जेंडर से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे। जेंडर मामले में ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ दो ही जेंडर होगे मेल और फीमेल ।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका को नई ऊंचाइयों और बड़ी सफलताओं तक पहुंचाने की बात की. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी संपत्ति बढ़ाएगा, अपने क्षेत्र का विस्तार करेगा और मंगल ग्रह पर भी अपना झंडा फहराएगा।
ट्रंप ने कहा, हम सितारों की ओर आगे बढ़ेंगे और मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा फहराएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो मध्य पूर्व में शांति लाने वाले और सबको जोड़ने वाले नेता बनेंगे।
उन्होंने तीन इसराइली बंधकों का ज़िक्र किया, जिन्हें ग़ज़ा में हमास ने बंधक बना लिया था. रविवार को वो सभी बंधक अपने परिवार के पास पहुंच गए थे। ट्रंप ने कहा, अमेरिका अपनी सही जगह फिर से हासिल करेगा, जो दुनिया का सबसे महान, शक्तिशाली और सम्मानित देश होने की है। हमारा देश पूरी दुनिया को प्रेरित करेगा और प्रशंसा का केंद्र बनेगा।
Current Media