Breaking News

टी-20 मैच के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

कोलकता । भारत ने बुधवार की शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की है। मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 132 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज़्यादा 68 रन बनाए. वहीं भारत के लिए वरुन चक्रवर्ती ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। इस दौरे के पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला वार प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *