एटा। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों को समय पर पहुंचकर मरीज को अस्पताल और जब डॉक्टर रिफर कर देते है तो बड़े अस्पताल ले जाकर जान बचाने में सहायता करती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में उसके बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते। इसी दौरान थाना मैनपुरी क्षेत्र के कनकपुर गांव के रहने वाले बलराम सिंह का एक्सीडेंट शिकोहाबाद रोड गंगनपुर एटा में हुआ था जिसके कारण उनके सिर में चोट लगी थी, आस पास के लोगों ने 108 पे कॉल किया तो ’गाड़ी संख्या न्च्32ईजी4719’ को इसकी सूचना मिली सूचना मिलते ही पायलट कुलदीप और ईएमटी योगेंद्र सिंह तुरंत मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए, मरीज बलराम सिंह जिनकी उम्र 37 वर्ष है की हालत को देखकर ईएमटी योगेंद्र सिंह ने प्रारंभिक आकलन करके मरीज को सुरक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया और उस मरीज के सर निकल रहे रक्त को रोक कर ड्रेसिंग की उसके बाद मरीज के वाइटल चेक किए तत्पश्चात बड़ी सूझबूझ के साथ ईआरसीपी डॉ अरविन्द त्रिपाठी को मरीज के बारे में जानकारी दी डॉ अरविन्द त्रिपाठी के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन दिया और प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया, जिससे मरीज की जान बच गई।
