कोलकता । भारत ने बुधवार की शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की है। मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 132 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर ने सबसे ज़्यादा 68 रन बनाए. वहीं भारत के लिए वरुन चक्रवर्ती ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। इस दौरे के पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे।
