Breaking News

किन्नरों को नेंग मांगना पड़ा महंगा

करंट मीडिया न्यूज़
मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । होली की त्योहारी मांगने गये किन्नरों पर निजी अस्पताल के स्टाफ के डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर उनके पास से रुपये व चैन छीन ली। अस्पताल स्टाफ के जानलेवा हमले में एक किन्नर बुरी तरह से घायल हुई है। किन्नरों ने अपनी अस्पताल के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रहीमाबाद थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।

मार्च माह में होली का पर्व है। जिसको लेकर किन्नर घूम-घूमकर होली पर्व की त्योहारी मांगने जा रहे है। मंगलवार को आधा दर्जन किन्नर रहीमाबाद स्थित पेट्रोल पंप के निकट एमएस हॉस्पिटल में त्योहारी मांगने गये थे। त्योहारी मांगने के दौरान अस्पताल के करीब 15 लोगो ने किन्नरों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें नेहा किन्नर बुरी तरह से घायल हो गयी। किन्नरों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने उनके गले से चैन व जगह जगह से त्योहारी में मांगे गये रुपये छीन लिये और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। किन्नरों ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये थाने पर तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज न होता देख कई जिलों के किन्नर थाने पर एकत्रित होकर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाई किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। यह देख देर शाम को किन्नर की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।ं

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सेन्ट मेरीस स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। चार दिवसीय पोषण पखवाड़े का आयोजन सेंट मेरीस स्कूल में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.