शाहजहांपुर। मो0आफाक। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर मजिस्ट्रेट पर्वेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शहर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ महाशिवरात्रि, होली सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत शहर में निकाले जाने वाले बड़े लाट साहब जुलूस के मार्ग पर पैदल मार्च कर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चार खंबा से केरूगंज होते हुए छः कुआं से अंटा चौराहा तक पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रास्ते पर अतिक्रमण एवं अनावश्यक लगे होर्डिंग्स हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से वार्ता कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
