मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत विकास खण्डस्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लाक सभागार में कृषि विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मोटे अनाज के महत्व पर विशेष चर्चा करते हुए उनके प्रयोग करने की बात ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने कही।
ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने कहा कि मोटा अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी व कुटकी सेहत के लिये फायदेमंद हैं। इन मोटे अनाजों में पोषक तत्व अधिक होते है। इसलिये लोगों को इसकी खेती करने के साथ इनका खाने में भी प्रयोग करना चाहिये। सहायक विकास अधिकारी कृषि मानवेन्द्र सिंह ने किसानों को बताया कि यह अनाज कम पानी में भी उपजाए जा सकते है। उन्होंने किसानों को किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती योजना सहित मिलेट्स (मोटे अनाज) के उत्पाद पर बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में 101 कृषकों ने भाग लिया। किसानों को सूक्ष्म भोजन के साथ कृषि संबंधी प्रसार सामग्री वितरित की गयीं। गोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष प्र. अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, प्रगतिशील किसान गिरिजाशंकर मौर्य, समस्त एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी मैनेजमेंट (एटीएम), प्राविधिक सहायक सहित फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
