मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। पिछले 18/19 मार्च की रात में मलिहाबाद क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या के मामले में मलिहाबाद पुलिस को बडी सफलता मिली है । मलिहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी दुबग्गा थाना क्षेत्र के एस-2/436 बसंत कुंज योजना कालोनी निवासी अजय के भाई दिनेश कुमार (35) को संन्यासी बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया था । उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा यूपी 32 वाईएन 6787 व महिला के कागज बरामद कर लिये थे। जबकि पुलिस की पकड़ से घटना का मुख्य आरोपी अजय दूर था । जिसके ऊपर पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

मुख्य आरोपी अजय का अपराधिक इतिहास
एक लाख रुपये के फरार इनामी मुख्य आरोपी अजय पर विभिन्न थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। अजय पर विभिन्न थानों में चोरी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में भी मुकदमे दर्ज है। मुख्य आरोपी अजय पर सबसे पहला मुकदमा वर्ष 2015 में थाना ठाकुरगंज में धोखाधड़ी सहित आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया था। जेल भेजे गये इसके भाई दिनेश पर भी 9 मुकदमे दर्ज है। जिसमें चोरी, दुष्कर्म के मुकदमे शामिल हैं।

शुक्रवार की रात मुखबिर से मिली सूचना पर पता चला के आरोपी लखनऊ से हरदोई की तरफ़ जा रहा है। इस सूचना पर मलिहाबाद पुलिस व क्राईम टीम ने फौरन आरोपी को घेरने के लिए जाल बिछाया । अपने अपने आप को घिरता देख मलिहाबाद थाना के देवम लान के सामने कच्चे गलियारे की तरफ़ मोटर साइकिल लेकर भागने लागा । पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरु कर दिया । मलिहाबाद की पुलिस व क्राइम टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में आरोपी घायल हो गया जिसको पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया जहाँ से उसको ट्रामा रेफर कर दिया गया है वहॉं उसकी मौत हो गयी।
आरोपी के पास से एक स्पेलेंडर बाइक , सिगरेट लाइटर , कुछ रुपए , दो मोबाईल जिसमे एक मृतक महिला का लूटा हुआ फ़ोन एक पिस्टल भी बरामद हुआ है । इस कार्यवाही में इंस्पेक्टर मलीहाबाद बैजनाथ सिंह , भारत सिंह उपनिरीक्षक , सिपाही लाल जीत चौधरी , सिपाही राजीव कुमार, निरीक्षक ठाकुरगंज श्रीकांत राय , दीप नारायण सिपाही , ब्रजेश कुमार सिपाही , शिवम सिंह सिपाही आदि ने हिस्सा लिया ।
Current Media