नई दिल्ली । इस साल के आखिर में होने वाले बिहार के चुनावों के लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है । इसी सिलसिले में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को नई दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाक़ात की।
इसके बाद, तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हमारी बातचीत काफ़ी पॉज़िटिव रही है। हम सब लोग 17 तारीख़ को भी इंडिया अलायंस के सहयोगियों के साथ पटना में बैठेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा?
इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, चेहरे को लेकर आप लोग क्यों चिंतित होते हैं। ये हम लोगों की चीज़ें हैं। हम बैठकर बात करेंगे. सारी बातें सामने आ जाएंगी. आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
तेजस्वी ने कहा, बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है। इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
